प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी प्रस्‍तावित बांग्‍लादेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजूबत करेगी।

ढाका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर आज सुबह लगभग 6:45 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुए। पीएम बनने के बाद यह उनकी यह पहली बांग्लादेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ढाका पहुंच चुकी हैं। बनर्जी दोनों देशों के मध्य होने वाले सीमा-विवाद समझौते के दौरान मौजूद रहेंगी। ढाका में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों और गलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशाल कटआउट्स से पाट दिया गया है। इसके साथ ही ढाकावासियों को कटआउट्स के रूप में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्र रहमान की विशाल तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं।

Leaving for Bangladesh. This visit is going to strengthen the bond between our Nations, benefitting people of our countries & our region.

— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2015


पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहे हैं और उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों के नागरिकों एवं इस क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

पीएम मोदी के साथ रहेंगी ममता बनर्जी

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस यात्रा के बारे में बताते हुए कहा इस दौरे पर ममता बनर्जी भू-सीमा समझौते के डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर होने के बाद उनके आदान-प्रदान के दौरान उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा के शुरु होने वाले कार्यक्रम में भी ममता बनर्जी शामिल रहेंगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra