प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को आयरलैंड और अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आयरलैंड यात्रा होगी। प्रधानमंत्री 24 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। पीएम का कहना है कि इस साल के शुरू में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा तथा पिछले साल उनकी अमेरिका यात्रा के बीच बनी सहमति को आगे बढ़ाया जाएगा।


यात्रा शुरू होने के पहले अपाचे खरीद को मंजूरी  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) ने मंगलवार को अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से 37 हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी। भारत 2.5 अरब डालर में 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदेगा। सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर सौदे को मंजूरी दी गई। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे। यह हेलीकॉप्टर सौदा 2013 से लंबित था। जून में अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की यात्रा के दौरान भी इस पर हस्ताक्षर होने की संभावना थी। अपाचे के लिए सौदा दोतरफा है। एक सौदा बोइंग के साथ हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए किया गया है, जबकि दूसरा अमेरिकी सरकार के साथ हथियार, रडार और इलेक्ट्रॉनिक आयुधों के लिए किया गया है। अमेरिका इस सौदे के लिए काफी समय से प्रयासरत था, क्योंकि इससे भारत के रक्षा बाजार में उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह किसी भी तरह के मौसम में रात को भी लड़ाई में काम आ सकता है। यह एक मिनट से भी कम समय में एक साथ 128 लक्ष्यों पर नजर रखता है। साथ ही 16 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है। भारत हेलफायर मिसाइल भी खरीदेगा।सिलिकॉन वैली भी जायेंगे प्रधानमंत्री अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी सिलिकॉन वैली भी जायेंगे। जहां वे दो दिन में करीब 20 इवेंट्स में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वे गूगल और फेसबुक के हेडक्वाटर्र भी जायेंगे। वे इस मौके पर एप्पल प्रमुख टिम कुक और माइक्रोसाफ्ट के सत्या नांदेल से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वो कई टॉप टेक कंपनीज के सीईओ के साथ एक डिनर में भी भाग लेंगे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth