प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि इस बार बापू की 150वीं जयंती विशेष श्रमदान का उत्सव बन जाए। यहां पढ़ें मन की बात की खास बातें...

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार देशवासियों ने रेडियो के जरिए मन की बात की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का भी जिक्र किया कि इसके लिए मेगा तैयारियां चल रही हैं। न केवल भारत में, यह पूरी दुनिया में इसका खास महत्व है। उन्होंने गरीबों, निराश्रितों, कमजोरों और भूखे लोगों की सेवा की ... उन्होंने इसे जीवन के प्रमुख कर्तव्य के रूप में लिया। उन्होंने स्वयं के जीवन में सेवा के माध्यम से तमाम उदाहरण प्रस्तुत किए।

02 अक्टूबर को Plastic से मुक्ति पाने के लिए हम सब, घर, घर के बाहर सब जगह से पूरी ताकत से लगेंगे और मुझे पता है ये सारे अभियान social media में तो धूम मचा देंगे.आइये, एक नए उमंग, नए संकल्प, नई शक्ति के साथ चल पड़ें. #PMonMKB #MannKiBaat

— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) August 25, 2019


गांधीजी ने सत्य के साथ एक अटूट बंधन साझा किया
ऑल इंडिया रेडियाे के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि गांधीजी ने सत्य के साथ एक अटूट बंधन साझा किया। इसके साथ ही मैं सभी निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती, एक प्रकार से हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के रूप में मनायें। महात्मा गांधी जयंती का दिन एक विशेष श्रमदान का उत्सव बन जाए। पीएम ने मन की बात में दो मोहन को याद किया- सुदर्शन चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन।

I will be waiting for your participation on 29th August in #FitIndia Movement, in #PoshanAbhiyaan during the month of Sept and in the #SwachhataAbhiyan beginning from the 11th Sept - 2nd Oct. Come, let us proceed with new zeal, new resolve & renewed strength.
#MannKiBaat pic.twitter.com/UKcD7MCQeL

— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) August 25, 2019


श्रमदान के ज़रिये महात्मा गांधी को कार्यांजलि देंगे
इस दाैरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के बारे में कहा कि जो हम 2 अक्टूबर से पहले लगभग 2 सप्ताह तक देशभर में स्वच्छता ही सेवा  अभियान चलाते है। इस बार ये 11 सितम्बर से शुरू होगा। इस दौरान हम अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर श्रमदान के ज़रिये महात्मा गांधी को कार्यांजलि देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं समाज के सभी वर्गों से और निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति देने के रूप में मनाएं।

प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में बताया कि #VeniceBiennale नाम का एक बहुत प्रसिद्ध art show है. जहाँ दुनिया भर के कलाकार जुटते है. इस बार Venice Biennale के India Pavilion में गाँधी जी की यादों से जुड़ी बहुत ही interesting प्रदर्शनी लगाई गई. #MannKiBaat #Gandhi150 pic.twitter.com/hOyKdmSWiu

— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) August 25, 2019 
भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर दिया जाेर
पीएम ने कहा कि इन दोनों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर भी जोर देते हुए कहा कि हर कोई अपने जीवन से वर्तमान की समस्याओं का समाधान पा सकता है। वह महान व्यक्ति थे।सदियों पहले थे। फिर भी आज समस्याओं के समाधान के साथ-साथ प्रेरणा प्रदान करने में भी प्रासंगिक है।निस्वार्थ सेवा का महत्व हो, ज्ञान का महत्व हो या फिर जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच मुस्कुराते हुए आगे बढ़ने का महत्व हो, ये हम, भगवान कृष्ण के सन्देश से सीख सकते हैं और इसीलिये तो श्रीकृष्ण, जगतगुरु के रूप में भी जाने गए हैं – कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम।

Some people ask me one thing albeit with some hesitation -Modi ji, you were speaking in Hindi and Bear Grylls does not know Hindi, so how did you carry on such a fast conversation between the two of you?: #PMonAIR#MannKiBaat pic.twitter.com/Pn17RGUM01

— All India Radio News (@airnewsalerts) August 25, 2019
पीएम ने बेयर ग्रिल्स के साथ शो का जिक्र किया

पीएम मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के साथ शो का जिक्र किया। एक रोचक बात है की कुछ लोग संकोच के साथ मुझे एक बात जरुर पूछते हैं कि मोदी जी बताइये आप हिन्दी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्स हिंदी जानते नहीं हैं तो इतनी तेजी से आपके बीच बातचीत कैसी होती थी। ये क्या बाद में एडिट किया किया? उन्होंने कहा कि इसमें कोई सीक्रेट नहीं है। बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया, जब मैं कुछ भी बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में ट्रांसलेट होता था।
यूएई के बाद बहरीन पहुंचे पीएम मोदी, 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण योजना की करेंगे शुरुआत

 

 

Posted By: Shweta Mishra