अफगानिस्तान पर दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डाइलाॅग में शामिल होने आए सात देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

नई दिल्ली (एएनआई)। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से बातें साझा की। मोदी ने सबसे अफगानिस्तान पर भारत का दृष्टिकोण शेयर किया। भारत के बुलावे पर ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान तथा उज्बेकिस्तन के एनएसए शामिल हुए। सभी ने अपने नेताओं की शुभकामनाओं से पीएम को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान को लेकर भारत के प्रयासों की भी सराहना की।

Delhi: NSA Ajit Doval holds a meeting with Nikolai Patrushev, Secretary of the Security Council of Russia. pic.twitter.com/PMyGJNM0tE

— ANI (@ANI) November 10, 2021


सफल रहा एनएसए स्तर की वार्ता
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय वार्ता भारत की उम्मीदों से बढ़ कर रहा। संयुक्त दिल्ली घोषणा में सभी राष्ट्रों के एनएसए की सहमति रही। उन्होंने कहा कि सभी देशों के डेलीगेशन ने इस आयोजन की टाइमिंग तथा खुलकर इस मुद्दे पर चर्चा की तारीफ की। सूत्रों ने बताया कि वार्ता में हर देश को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला। एनएसए स्तर की इस वार्ता पर इस बात पर एकमत रहा कि इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा तथा इस मुद्दे पर आपस में नियमित सलाह-मशविरा किया जाता रहेगा।

The NSAs had a very substantive exchange during their call on the PM. PM shared India&यs perspective on Afghanistan. The NSAs conveyed greetings from their leaders and also appreciated India&यs initiative of hosting the Dialogue: Sources pic.twitter.com/GgsSLQBz8v

— ANI (@ANI) November 10, 2021
आतंक तथा मानव संकट पर जोर
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री ने दिल्ली सिक्योरिटी में महामारी के बावजूद शिरकत करने आए वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस बात जोर दिया कि अफगानिस्तार को लेकर राष्ट्रों को क्षेत्र पर ध्यान देना जरूरी है। अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार होनी चाहिए। आतंकवाद या आतंकी समूहों को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। अफगानिस्तान से ड्रग्स तथा हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए एक रणनीति की जरूरत है। साथ ही अफगानिस्तान में मौजूदा हालात में मानव संकट जो खड़ा हुआ है उस पर भी ध्यान देना जरूरी है।

External Affairs Minister Dr S Jaishankar met Tajikistan NSA Mahmudzoda Nasrullo Rahmatjon in Delhi.
"Discussions held on bilateral cooperation and the regional situation," tweets EAM Jaishankar
(Image Source: EAM's Twitter Profile) pic.twitter.com/RMgBUqPGI8

— ANI (@ANI) November 11, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh