जानकारी के अनुसार रूस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पा‍किस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एकदूसरे से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात रूस के उफा शहर में हुई। वैसे ये मुलाकात एक घंटे की थी। इसके विपरीत दोनों ने इस मुलाकात के लिए एक घंटे से ज्‍यादा का समय लिया। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के सचिवों ने प्रेस वार्ता में उनकी बातों को साझा किया। इस क्रम में दोनों देशों के सचिवों ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों की बात काफी अच्‍छी तरीके से हुई। इसके अलावा ये बैठक आखिर में सार्थक साबित हुई।

दोनों देशों के सचिवों ने दी जानकारी
सचिवों ने बताया कि बैठक में शांति व तरक्की के मुद्दे पर विस्तार से बात हुई। दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के सभी प्रारूपों की भरसक निंदा की। इतना ही नहीं दोनों देश ने इस बुराई से निपटने के लिए साथ में मोर्चा लेने का फैसला लिया। इसके साथ ही सार्क के लिए पीएम मोदी को नवाज शरीफ ने न्योता भी दिया। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान पहुंचने पर अपनी सहमति जताई। इन सबके अलावा कुछ खास सात मुद्दे हैं, जिनपर दोनों देशों की ओर से सहमति जताई गई है। आइए जानें दोनों देशों के बीच किन 7खास मामलों पर बनी आपसी सहमति।   
ये रहे बातचीत के सात खास मुद्दे
इनमें पहली है कि दोनों देश अपने-अपने पक्ष से सभी लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए तैयार हैं। दूसरा है कि दोनों पक्ष मुंबई आतंकी हमले से जुड़े सभी लंबित मामलों पर चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं। इसके अलावा इस आतंकी हमले से जुड़े मुकदमे में तेजी लाने का भी फैसला पाकिस्तान की ओर से किया गया। तीसरा है कि भारत और पाकिस्तान के NSA दिल्ली में ही मिलेंगे। चौथा मुद्दा रहा डीजी BSF व DGMI की बैठक का। पांचवा रहा कि दोनों देशों ने जल्द से जल्द 15 दिनों के अंदर ही एकदूसरे के मछुआरों व नावों को मुक्त करने का भी फैसला किया। छठी सहमति इस बात पर रही कि पाकिस्तान मुंबई हमले के वॉयस सैंपल भारत को मुहैया कराएंगे। इन सबके बाद आखिर में नवाज शरीफ ने PM मोदी को सार्क सम्म्ेलन में आने का भी न्योता दिया।
कश्मीर मुद्दे पर नहीं हुई कोई बात
इन सब मामलों के बाद आखिरी बात जो सामने आती है वो ये कि इन सभी मामलों के बीच दोनों में कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं हुई। इससे पहले दोनों देशों के नेताओं ने शिष्टमंडल स्तरीय बैठक पर जाने से पहले एकदूसरे से हाथ मिलाते हुए फोटो भी खिंचवाई। इस भारतीय शिष्टमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव एस जयशंकर भी शामिल हुए। वहीं पाकिस्तानी शिष्टमंडल में नवाज शरीफ के विदेश मामलों व राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma