अपने एक दिवसीय जम्‍मू कश्‍मीर दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटड़ा पहुंच गए हैं। यहां उन्‍होंने कटड़ा के ककरियाल में एक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत राज्‍य की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हवाई अड्डे पुहंच कर किया।


आज सुबह पहुंचे मोदीअपने एक दिन के दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब नौ बजे जम्मू के तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री व ऊधमपुर-डोडा के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने कटड़ा में कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने सुपर स्पेशलिटी अस्तपाल का उद्घाटन किया और वहां से वे श्री माता वैष्णो देवी विश्र्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री करीब साढ़े बारह बजे श्री माता वैष्णो देवी मल्टीपर्पज स्पोर्टस कांपलेक्स का उद्घाटन करेंगे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस बीच, सोमवार को प्रधानमंत्री दौरे को लेकर हुई रिहर्सल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कटड़ा में डेरा डाले एसपीजी की टीम की कमान संभाल रहे डीआइजी एमवी गुप्ता, एआइजी सीएमएस रावत ने सुरक्षा की समीक्षा की। वहीं जम्मू में एआइजी एवीएस कल्हर ने सुरक्षा संबंधी रिहर्सल की देखरेख की। पीएम दौरे को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप व राज्य पुलिस के विशेष दस्ते सुरक्षा के पहले घेर में होंगे। दूसरा घेरा अ‌र्द्धसैनिक बलों का रहेगा, जबकि तीसरे घेरे में सेना ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी इलाकों में घेरा डाला है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth