प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पेरिस दौरे पर यूनेस्‍को में बोलते हुए महिलाओं को शिक्षा एवं समानता का अधिकार दिलाने के प्रति अपनी सरकार को प्रतिबद्ध बताया. पीएम ने कहा कि वह और उनकी सरकार महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई करेंगे.


महिलाओं के लिए लड़ेंगे पीएम मोदीयूनेस्को में अपनी स्पीच के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता दिलाना मेरे दिल के करीब है. इसके अलावा बच्चियों को शिक्षा दिलाने का कार्यक्रम उनके दिल के बहुत करीब है. पीएम ने कहा कि वह महिलाओं को बराबरी के अधिकार दिलाने के लिए वह और उनकी सरकार लंबी लड़ाई लड़ेंगे. यूनेस्को के कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी बोले कि यूनेस्को ने विश्व की जितनी सेवा की है उतनी दुनिया के किसी और संगठन ने नहीं की है. यह संगठन पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोए रखने का काम करता है. सबका साथ सबका विकास
पीएम मोदी ने अपने चुनावी नारे के आधार पर सामाजिक समानता की बात कही. उन्होंने कहा कि वह समाज में सहिष्णुता के लिए खड़े हैं. हमारी सरकार भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करेगी. भारतीय समाज के बारे में बोलते हुए पीएम बोले कि हमारे समाज में कई विश्वास, धर्म और संस्कृति के लिए जगह है. ऐसे में सबको आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलेगा.  इसके अलावा उन्होंने डिजिटल इंडिया मिशन के बारे मे कहा कि यह मिशन सरकार को नागरिकों के लिए पारदर्शी बनाएगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra