प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मोढ़ेरा में स्थित सूर्य मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है। 55 सेकंड के इस वीडियो में सूर्य मंदिर बहुत शानदार दिखाई दे रहा है। यहां देखें पूरा वीडियों...

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर गुजरात के मोढ़ेरा में स्थित सूर्य मंदिर का खूबसूरत दृश्य दिखाता एक वीडियो शेयर किया है। मोढेरा के सूर्य मंदिर का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्शन लिखा मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन में शानदार दिख रहा है। करीब 55 सेकंड के इस जबरदस्त वीडियाे में मंदिर के सीढ़ियों सें पानी का झरना सा बहता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही बादल छाए हुए हैं। यह नजारा दिल को छू जाने वाला है। बारिश के दिनों में ये सूर्य मंदिर बहुत शानदार दिखता है। यह मंदिर शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है।

Modhera&यs iconic Sun Temple looks splendid on a rainy day 🌧!
Have a look. pic.twitter.com/yYWKRIwlIe

— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2020


लगातार बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर
पूरी दुनिया में प्रसिद्ध इस सूर्य मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में चूने का प्रयोग नहीं किया गया है। वहीं गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं। कच्छ व राजकोट समेत कई इलाके यहां भारी बारिश के पानी में डूबे से हैं। गिर सोमनाथ में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें तालाब सी बन गई है। मूसलाधार बारिश के बाद कई डैम खोलने पड़े हैं। कई इलाके व रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शासन प्रशासन सभी अलर्ट पर हैं। बारिश की चपेट में आए इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra