प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फॉरेन पॉलिसी नेबर कंट्रीज से अच्छे रिश्ते बनाने की है. इस समय पीएम जापान दौरे पर हैं. वहां से उन्होंने वाराणसी की जनता के लिए तोहफा भेजा है. मोदी केजापान दौरे के दौरान पहला एग्रीमेंट हो गया है. इस एग्रीमेंट के तहत वारणसी को क्योटो की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा.

मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री अपने पांच दिन के जापान विजिट के लिए शनिवार को ओसाका एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से स्पेशल कार में सवार होकर वह क्योटो गए. जापान के पीएम शिंजो आबे प्रोटोकॉल तोड़कर खुद उनके स्वागत के लिए क्योटो में मौजूद रहे. उन्होंने वहांमोदी के सम्मान में डिनर प्रोग्राम रखा.
स्मार्ट सिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट
मोदी की इस विजिट के दौरान दोनों देशों में पहला एग्रीमेंट वाराणसी के डेवलपमेंट को लेकर हुआ. वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए क्योटो की तर्ज पर डेवलप करने के करार पर इंडियन एंबैसेडर और क्योटो के मेयर ने सिग्नेचर किए. विजिट के दौरान मोदी भी जापान की 'स्मार्ट सिटी' क्योटो घूमकर वहां डेवलपमेंट और दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने वाले हैं. अपना पहला बजट पेश करते समय मोदी सरकार भारत में सौ स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान कर चुकी है. इसलिए मोदी के क्योटो दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. मोदी ने वायदा किया था कि वे अपने संसदीय इलाके वाराणसी को कल्चरल हेरिटेज का एक एग्जांपल बनाएंगे और इसे एक स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील करेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra