रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने पाकिस्तान से उन्हें राखी भेजी है। कमर ने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे पहले वे अपने भाई की सुरक्षा चाहती हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की मौजूदा हालत को देखते हुए उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। हालात ठीक होते और संभव होता तो वे उन्हें जरूर बुलाते। उन्होंने उन्हें कोरियर से एक चिट्ठी के साथ राखी भेजी है। वे उनके लंबे जीवन की कामना करती हैं। वे चाहती हैं कि वे वैसे ही काम करते रहें। वे अल्लाह से उनके अच्छे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करती हैं।25वें रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांधने का दुखउन्हें इस बात का खेद है कि वे 25वें रक्षाबंधन के मौके पर इस बार उन्हें राखी नहीं बांध पा रही हैं क्योंकि महामारी की वजह से यह संभव नहीं है। वे प्रार्थना करेंगी कि मोदी अच्छा काम करते रहे और लोग उन्हें आशीष देते रहें। महामारी के हालात को मोदी ने जिस तरह संभाला कमर ने उसकी भी प्रशंसा की है।
कोरोना महामारी संभालने को लेकर प्रशंसाउन्होंने कहा कि संकट के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को बहुत अच्छे तरीके से संभाला। यदि उन्होंने समय से हालात पर काबू नहीं पाया होता तो आज हालात वास्तव में बहुत अलग होते। उन्होंने मोदी को मशहूर लेखक पद्मश्री गरेंद्र पटेल की लिखी एक किताब 'कमर जहां' भी भेजी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh