कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार वादी राजनीति पर व्यंग करते हुए कहा लोगों के दामाद क्या क्या नहीं करते। ये बात उन्होंने जम्मू कश्मीर में पंडित गिरधारी लाल डोगरा के जन्मशती समारोह के दौरान कही।


शुक्रवार को गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ईद की बधाई देते हुए जहां पूर्व वित्तश मंत्री को याद किया वहीं परिवारवाद पर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने पूर्व वित्ती मंत्री को याद करते हुए कहा कि, 'वो उन नेताओं में से थे जिन्हें हमेशा याद किया जाता है नहीं तो जनता नेताओं को भूल जाती है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि 'उन्होंने देशभक्ति के चलते राजनीति में कदम रखा और 2-3 पीढ़ियों को तैयार किया।' उनकी तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने बोला की 'डोगरा साहब को व्यक्तियों की परख अच्छी रही होगी, बराबर नाप लेते होंगे कि व्यक्ति सही है या नहीं, उसका उदाहरण है जो दामाद उन्होंने चुना।'


ससुर दामाद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इशारों में परिवार वाद पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'अरूण जेटली और डोगरा जी के दामाद हैं लेकिन दोनों की विचारधारा मेल नहीं खाती इसके बावजूद ससुर के कारण दामाद और ससुर अपने दामाद के कारण नहीं जाने जाते। अरूण जेटली ने ससुर के नाम का सहारा नहीं लिया, वरना आप जानते हैं दामाद आजकल क्या-क्या करते हैं।'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के बीच शुक्रवार सुबह पूर्व वित्त मंत्री व सांसद रहे पंडित गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जम्मू विश्व विद्यालय पहुंचे। उनके साथ यहां कई अन्य बड़े नेता भी आए हैं। यहां पर वह राज्य के लिए 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का भी एलान कर सकते हैं। ईद से ठीक पहले मोदी के इस दौरे पर अलगाववादियों की भी नजर है। प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा को लेकर शहर की किलेबंदी की गई है। इस दौरान पीएम मोदी पाकिस्ता न को कड़ा संदेश भी दे सकते हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth