प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में 45 मिनट लंबी उड़ान भरी। इस दौरान पीएम का अंदाज किसी फाइटर पायलट से कम नहीं था।

बेंगलुरु (एएनआई): पीएम मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड साइट की विज़िट करने के दौरान बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में बैठकर उड़ान भरी। पीएम ने अपने तेजस फाइटर प्लेन के फ्लाइंग एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया x पर शेयर करते हुए कहा है कि इसका एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा था और तेजस फाइटर प्लेन को देख कर हम सभी को हमारे देश की क्षमताओं पर गर्व करना चाहिए।

पीएम की फ्लाइंग को सुपरवाइज कर रहे थे एयर चीफ मार्शल
इंडियन एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीएम मोदी की फ्लाइंग प्रेपरेशन को सुपरवाइज़ करने के लिए मौके पर थे। डिफेन्स ऑफिशल्स ने आगे कहा कि उनके चीफ ग्राउंड पर रह कर पीएम की उड़ान के लिए एलसीए तेजस से जुड़ी तैयारियों को सुपरवाइज़कर रहे थे और इस फ्लाइट को इंडियन एयर फोर्स टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन देबंजन मंडल ने उड़ाया था।