प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम पर गांव के विकास के लिए बातचीत किया जाना जरूरी है. इस कार्यक्रम में पीएम के साथ-साथ पंचायती राज मंत्री भी शामिल हुए.


गांव विकास पर हो बातचीजराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर दिल्ली में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ पंचायती राज मंत्री शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि गांव के विकास पर बातचीत की जानी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जी कहते थे भारत का दिल गांवों में बसता है. यह ऐसा समय है जब सोचा जाए कि गांवों का विकास किया जा सके. और गांवों पर गर्व महसूस करना चाहिए. गांवों में कैसी हो शिक्षा
मोदी ने कहा कि हमें इस बात की चिंता की जानी चाहिए कि गांवों में लोग स्कूल छोड़ने पर मजबूर हैं. उन्होनें कहा कि अगले पांच सालों में हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गांवों का विकास कैसे किया जा सकता है. गांवों में रहने वालों को शिक्षित करना चाहिए. गांव के बच्चों को जरूर ही शिक्षित होना चाहिए.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra