'कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफॉर्मल रिफॉर्म्स इन हायर एजुकेशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी' में कल शुक्रवार को पीएम माेदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शरीक होंगे। पीएम यहां अपना उद्घाटन भाषण देंगे।


नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को 'कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफॉर्मल रिफॉर्म्स इन हायर एजुकेशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी' (राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में रूपांतरकारी सुधारों) में उद्घाटन भाषण देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में भाग लेंगे। एक स्टेटमेंट के मुताबिक इस सम्‍मेलन के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत कवर किए गए शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि समग्र, बहु-विषयक एवं भविष्य की शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, और शिक्षा में बेहतर पहुंच के लिए प्रौद्योगिकी के समान उपयोग पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।नई शिक्षा नीति-2020 की घोषणा की
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री, संजय धोत्रे भी इस समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा ड्राफ्ट एनईपी के अध्यक्ष और सदस्य, प्रख्यात शिक्षाविदों / वैज्ञानिक आदि शरीक होंगे। इतना ही नहीं विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति, संस्थानों के निदेशक और कॉलेजों के प्राचार्य और अन्य हितधारक भी कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते सप्ताह में नई शिक्षा नीति-2020 की घोषणा कर देश की 34 साल पुरानी, 1986 में बनी शिक्षा नीति को बदल दिया था।

Posted By: Shweta Mishra