हर बार रेडियों प्रोग्राम मन की बात में अपने मन की बातें देश की जनता के साथ सांझा करने वाले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी इस बार अपने बोर्ड और कंप्टेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से शेयर करेंगे कुछ बातें एग्जाम्स की तैयारियों के बारे में.

आज अपने एक ट्वीट के जरिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंटस, उनके पेरेंटस और टीचर्स से एग्जाम्स से रिलेटेड उनके एक्सपीयरेंसेज शेयर करने के लिए कहा ताकि वो अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में स्टूइडेंटस को एग्जामस से जुड़ी कुछ टिप्स दे सकें.  हर महीने अपने 'मन की बात' देश से करने वाले पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि वे इस महीने के रेडियो प्रोग्राम के बारे में सोच रहे हैं और उन्होंने यह प्लान किया कि क्यों न इस बार बोर्ड और कंप्टेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस के साथ अपने 'मन की बात' साझा करें. मोदी को लगता है कि उनके एक्सपियरेंस स्टूडेंट्स को इंस्पायर करेंगे और एग्जाम्स की प्रिपरेशन के लिए मोटिवेट करेंगे.

Was thinking about this month's radio prog & thought...why not share 'Mann Ki Baat' with students preparing for board & competitive exams.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2015I urge students, parents & teachers to share exam experiences that would inspire youngsters & even motivate them in exam preparation.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2015

पीएम ने पेरेंट्स स्टूडेंटस और टीचर्स से अपने एक्सपीयरेंस और सवाल शेयर करने को कहा है ताकि वे समझ सकें कि लोग क्या जानते हैं और क्या जानना चाहते हैं. मार्च महीने से सभी इंर्पोटेंट बोर्ड एग्जाम्स और कंप्टीकशन स्टार्ट हो जायेंगे. मोदी हर महीने एक बार रेडियो पर अपना प्रोग्राम 'मन की बात' लेकर आते हैं ताकि वे रूलर और उन एरियाज में रहने वाले देश के लोगों से इंट्रैक्ट  कर सकें जिनके लिए टीवी एक्सेसेबल नहीं है. मोदी ने इससे पहले 27 जनवरी को अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ 'मन की बात' में आए थे.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth