प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को अशोक चक्र वाली पहली भारत स्वर्ण मुद्रा लांच करेंगे। पांच ग्राम और दस ग्राम के इन सिक्कों के आलावा पीएम गोल्ड मोनेटाइजेशन और सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीमों का भी शुभारंभ करेंगे।


व्यक्तिगत कब्जे में पड़े सोने को बाहर लाने की कोशिश मंदिरों और घरों की तिजोरियों में बंद करीब 20 हजार टन सोने को बाजार में लाने के मकसद से इन स्कीमों को लाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि दिवाली का फायदा उठाने के लिए इन स्कीमों को पांच नवंबर को लांच करने का फैसला किया गया है। सिक्कों को बनाने का काम सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को सौंपा गया है। पांच ग्राम के 20 हजार और दस ग्राम के 30 हजार सिक्के बाजार में उपलब्ध कराए जाएंगे। मार्केट रेट की तुलना में ये सिक्के सस्ते होंगे। इनका वितरण बैंकों की शाखाओं और डाक घरों के जरिये होगा।पंद्रह हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य  
सरकारी स्वर्ण बांड अलग अलग किस्तों में जारी किये जाएंगे। इन पर रूपये में ब्याज मिलेंगे। चालू वित्त वर्ष में इस बांड निर्गम की सहायाता से करीब 15000 करोड रूपये जुटाना सरकार का लक्ष्य माना जा रहा है। ये योजनायें रिजर्व बैंक के साथ सलाह करके जारी की जा रही हैं। सरकार ने इस साल सितंबर में सोने की मौद्रिकरण की ये योजना पेश करने की स्वीकृती दी थी। इसी तरह निवेशकों को सोने के विकल्प के रूप में सरकारी गोल्ड बांड जारी किये जाएंगे।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth