प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जानकारी मिल रही है कि 30 मार्च से शुरू होने वाली तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत वह सऊदी अरब जाएंगे। इस दौरान वह परमाणु सुरक्षा सम्‍मेलन में भी शिरकत करेंगे। सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए वह अमेरिका भी जाएंगे। बताया गया है कि इस कार्यक्रम में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शिरकत करेंगे।

ऐसी है जानकारी
30 मार्च से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के तहत पीएम मोदी ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च को वह वाशिंगटन में एनएसएस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। यहां होने के बाद वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए दो अप्रैल को दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब भी जाएंगे।
इन मुद्दों पर होगी बातचीत
यहां वह सऊदी नेताओं से क्षेत्रीय और व्यापार व ऊर्जा सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। क्षेत्र के मौजूद हालात और सऊदी अरब व ईरान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारतीय पीएम की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि सऊदी अरब भारत को सबसे ज्यादा मात्रा में कच्च्ो तेल की आपूर्ति करता है। भारत की जरूरत के कच्चे तेल का तकरीबन 20 फीसद हिस्सा सऊदी अरब से ही आता है। इस तरह से ये भारत का चौथा बड़ा व्यापार साझीदार है।
इसके बाद पहुंचेंगे यहां
सऊदी अरब जाने से पहले प्रधानमंत्री एनएसएस के लिए वॉशिंगटन जाएंगे। यहां पर पाक प्रधानमंत्री समेत तकरीबन 50 देशों के नेता मौजूद होंगे। फिलहाल समारोह से इतर मोदी और शरीफ के बीच संभावित बातचीत पर अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा। इस बारे में विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि हाल के दिनों में दोनों नेताओं ने पेरिस और लाहौर में अचानक बैठक की थी।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma