देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस दौरे पर जाने वाले हैं। यहां पर आज वह एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही एक रैली को संबोधित करेंगे लेकिन आज सुबह से वाराणसी में लगातार भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर काफी भारी भर गया है। पीएम मोदी का स्‍वागत करने के लिए यूपी के मुख़्यमंत्री व गवर्नर यहां पहुंचने वाले हैं। बताते चलें कि इससे पहले 28 जून को पीमए मोदी का यह बनारस दौरा बारिश की वजह से रद्द हो चुका है।


सड़कों पर जगह-जगह पानी
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। यहां पर वह आज एक बड़ी रैली भी करेंगे। रैली को भव्य बनाने के लिए इधर काफी दिनों से काफी मेहनत की जा रही थी, लेकिन आज सुबह से वहां हो रही भारी बारिश ने इस पर फेर दिया है।  आज इस रैली की देखरेख यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कर रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि रैली के लिए पंडाल भी वाटरप्रूफ बने हैं। जिससे रैली पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां पर पानी निकालने के लिए लगे मोटरों से पानी बराबर निकाला जा रहा है, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह पानी नज़र आ रहा है। ऐसे में साफ है कि फिलहाल अब पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर इससे पहले 28 जून को भी बारिश मुसीबत बनी थी। उस दौरान भी उनका यह दौरान बारिश की वजह से ही रद्द हो गया था।ऐसे हैं आज के कार्यक्रम


पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दौरान उनके स्वागत में प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव व गवर्नर राम नाइक उपस्थित रहेंगे। इसके बाद यहां से पीएम मोदी सबसे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में नए ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बार वह DLW मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी इंटिग्रेटेड पॉवर स्कीम की लांचिंग,रिंग रोड की योजना का शिलान्यास करने के अलावा और भी कई नई योजनाओं की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही कज़कपुरा और चौक के लिए दो पॉवर सब-स्टेशन, व वाराणसी-बाबतपुर हाइवे को 4-लेन करने की योजना का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से आज होना है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra