भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में छाये हुये हैं. अपनी अलग छवि और स्‍टाईल के चलते वह सुर्खियों में तो बने रहते हैं लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं. अब इसे मोदी मैजिक कहें या फिर जनता की दीवानगी उनके ट्विटर एकाउंट पर फालोअर्स की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसका नतीजा यह निकला कि आज मोदी के 1 करोड़ फालोअर्स बन चुके हैं. यह आंकड़ा छूते ही वह दुनिया के पॉपुलर नेताओं की लिस्‍ट में शामिल हो गये हैं.

 

India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।

— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014(1) अच्छे दिन आने वाले हैं. लोस चुनावों में भारी बहुमत हासिल करने के बाद मोदी ने यह ट्वीट करके जनता को बधाई दी थी.

私は8月30日から日本を訪問する。印日関係を強化するこの訪問を、とても楽しみにしている。@AbeShinzo

— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2014
(2) अपनी जापान यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट करके सबको चौंका दिया था.

 

Рад приветствовать Президента Путина в Индию! Жду продуктивного визита, который поднимет наши связи на качественно новый уровень.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2014(3) इसी तरह रसियन लैंग्वेज में भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया था.

ನನ್ನ ಸಹೋದರ ಸಹೋದರಿಯರಿಗೆ ಸಂಕ್ರಾಂತಿ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು. ಈ ಶುಭ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ನಿಮಗೆ, ನಿಮ್ಮ ಪರಿವಾರಕ್ಕೆ ಅಪಾರ ಸಂತೋಷ, ಸಮೃದ್ಧಿ ದೊರೆಯಲೆಂದು ಹಾರೈಸುತ್ತೇನೆ.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2015


(4) वहीं कन्नड़ भाषा में ट्वीट करके मोदी ने अपनी अलग स्टाईल का परिचय दिया.

With my friend @TonyAbbottMHR at the MCG. pic.twitter.com/mprgKYPuxG

— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2014


(5) ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट के साथ एमसीजी ग्राउंड पर मोदी ने ट्वीट किया. इसी के साथ मोदी पहले ऐसे पीएम बन गये जिसने ट्विटर मिरर का यूज किया.

 

From the NCC rally. It was as if a mini-India was present there, encapsulating the spirit of 'unity in diversity' pic.twitter.com/4sHt6Ir2RP

— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2015(6) दुनिया में मोदी पहले ऐसे पॉलिटीशियन बने, जिन्होंने वीडियो ट्वीट किया.

Good morning friends! I am delighted to join the 18th National Conference on e-Governance through Twitter.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2015
(7) पीएम नरेंद्र मोदी ने ई-गवर्नेस पर 18वें नेशनल कांफ्रेंस को ट्विटर के जरिये संबोधित किया.

Hindi News from India News Desk

 

 

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari