प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनके 70वें जन्मदिन के माैके पर देश भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। राष्ट्रपति गृहमंत्री रक्षामंत्री व कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ्य व बेहतर जीवन की कामना की। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आज 70 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उन्हें पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी ख्वाहिश और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ और खुशहाल बनाए रखे और देश को आपकी बहुमूल्य सेवाएं मिलती रहें।

प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2020


राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को किया बर्थडे विश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि विशिंग पीएम नरेंद्र माेदी जी ए वेरी हैप्पी बर्थडे।

Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
गृहमंत्री समेत इन मंत्रियों ने भी दी शुभकामनाएं
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियाें और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।

Posted By: Shweta Mishra