कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को राजभवन में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर उन्हें पीएम मोदी व राहुल गांधी ने बधाई दी है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

नई दिल्ली (आईएएनएस / पीटीआई / एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा कि "श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।" पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांंधी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राजभवन में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी।

Congratulations to Shri Charanjit Singh Channi Ji on being sworn-in as Punjab&यs Chief Minister. Will continue to work with the Punjab government for the betterment of the people of Punjab.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
कांग्रेस नेता चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य में शीर्ष पद संभालने वाले पहले दलित नेता बन गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। हम केंद्र सरकार से तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेना का निवेदन करते हैं। यह आम आदमी की सरकार है। कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में अच्छा काम किया। कांग्रेस ने आम आदमी को सीएम बनाया है। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे।

The party is supreme, not the CM or the cabinet. The government will work as per the party's ideology: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/3cfoSlcjfu

— ANI (@ANI) September 20, 2021 चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे
रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और निवर्तमान अमरिंदर सिंह कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभागों को संभाल रहे थे। पंजाब के नए मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी 2007 में पहली बार चमकौर साहिब सीट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 2012 में और फिर 2017 में फिर से विधानसभा सीट के लिए चुने गए। 2015 में, चन्नी को 14वीं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुने गए थे।

Posted By: Shweta Mishra