International Yoga Day 2021 पीएम मोदी ने सोमवार को सभी देशवासियों को सभी को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही योग से सहयोग तक का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने योग प्रशिक्षण वीडियो के लिए एम-योग ऐप लॉन्च किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। International Yoga Day 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा जब भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सामने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा, तो हम चाहते थे कि योग दुनिया भर के लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो। डब्ल्यूएचओ के सहयोग से भारत ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब एम-योग ऐप होगा, जिसमें दुनिया भर के लोगों के लिए अलग-अलग भाषाओं में योग प्रशिक्षण के वीडियो होंगे। पीएम ने कहा कि दुनिया भर में योग के विस्तार में यह एप्लिकेशन एक बड़ा रोल प्ले करेगा। मुझे विश्वास है कि यह एप्लिकेशन 'वन वर्ल्ड, वन हेल्थ' के माॅडल वर्ड को सफल बनाएगा।

कोरोना में योग उम्मीद की एक किरण बना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'योग से सहयोग तक' का मंत्र हमें नए भविष्य की राह दिखाएगा और मानवता को शक्ति देगा। इस साल की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है, और यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित होगा। 2014 से इस अवसर को देश के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक सभाओं में देखा गया है। इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है।

योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना
दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में जब दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना। योग ने लोगों में ये भरोसा बढ़ाया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra