लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं। ऐेसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी व ममता बनर्जी समेत फिल्म खेल उद्योग और मीडिया वर्ल्ड के कई लोगों को ट्वीट टैग करते हुए वोटर्स को जागरुक करने की अपील की है।

कानपुर। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार भी काफी एक्टिव हैं। इस दाैरान आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास अंदाज में विपक्षी नेताओं व देश की जानी-मानी हस्तियों से वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील की।

पीएम ने विपक्ष व विरोधी नेताओं से की अपील

पीएम नरेंद्र माेदी ने आज ट्वीट किया कि मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। बड़ी संख्या में मतदान होना लोकतांत्रिक ढांचे को और ज्यादा मजबूत बनाएगा।

आध्यात्मिक शख्सियतों को भी ट्वीट किया टैग

पीएम ने सद्गुरु, श्री श्री रविशंकर और रामदेव को टैग करते लिखा कि आपके जैसे आध्यात्मिक शख्सियतें अपने शब्दों और कृत्यों से लोगों को प्रभावित करती हैं। इसलिए आप लोगों को जागरुक करें। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पूर्व आईपीएस और अब राज्यपाल किरन बेदी से भी अपील की।

बिजनेस के साथ मीडिया जगत से भी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को टैग करने और वोटर्स को जागरुक करने के लिए की जाने वाली अपील में उद्योग जगत की जानी-मानी हस्ती आनंद महिंद्रा, रतन टाटा और आशीष चौहान का नाम शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया जगत की भी कई हस्तियों को ट्वीट टैग किया है।

धोनी- कोहली समेत कई खिलाड़ियों को किया ट्वीट
पीएम ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी ट्वीट किया कि आप क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर रिकॉर्ड बना रहे हैं लेकिन इस बार भारत के 130 करोड़ लोगों को आगामी चुनावों में मतदाताओं को वोटिंग परसेंटेज हाई करने और एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने फोगाट सिस्टर्स से भी अपील की।

अमिताभ जैसे कई एक्टर-एक्टेस को किया ट्वीट
पीएम ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी अपील की। उन्होंने ट्वीट किया आने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं को जागरूक कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। सलमान खान, अामिर खान रणवीर सिंह वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण आदि को भी ट्वीट टैग किया है।

लोकसभा चुनाव 2019 : मायावती बोलीं यूपी क्या पूरे देश में कांग्रेस संग नहीं होगा गठबंधन

cVIGIL : मोबाइल ऐप के जरिए चुनाव आयोग से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

Posted By: Shweta Mishra