-पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों को मजबूत करने पर दिया बल, कहां विकास इनके बदौलत ही होगी

-साइंटिस्टों की सराहना में कहा-इनके सपने ही खपते हैं तो औरों का सपना पूरा होता है

-एसके मेमोरियल में आईसीएआर के स्थापना दिवस समारोह में बोले

PATNA: प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी ने बिहार की धरती को उर्वरा और यहां के नागरिकों को साम‌र्थ्य वाला बताया है। विकास के लिए चार चीजों पर ध्यान देने की जरुरत पर बल दिया। किसानों के बारे में कहा कि यह जबतक आंखों से नहीं देखते तबतक भरोसा नहीं करते। लैब में ही सिर्फ कोई चीज बने इन्हें विश्वास नहीं ऐसे में साइंटिस्टों के लिए यह एक चुनौती है। उन्हें वे कर के दिखाये, किसानों को भी कृषि के क्षेत्र में साइटिस्ट बनाने की जरुरत है। सेकेंड हरित क्रांति इन्हीं इलाकों से होनी है। चार क्षेत्रों में पहला ऊर्जा की जरुरत है। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में, पशुपालन के क्षेत्र में और ब्लू क्रांति मतलब की मछलियों के पालन में।

सपने खपाने का नतीजा

एसके मेमोरियल हॉल में कृषि वैज्ञानिकों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा वे कैनाल बनाने की जरुरत है। इसपर रिसर्च होना चाहिए। शहद का विजनेस आवश्यक है। अभी पांच लाख किसान इससे जुड़े है इसे बढ़ाकर भ् करोड़ किया जा सकता है। उन्होने कहा कि साइंटिस्ट पागलों की तरह काम करते है रिसर्च करते हैं, अपने लिए अपने परिवार के लिए कुछ नहीं करते, अपने सपने खपा देते हैं तब औरों का सपना बनाता है। प्रोग्राम में सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive