प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन में मदद कर इस दिन 1.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक देने में मदद करेंगे। इसके लिए भाजपा के हेल्थ वाॅलिंटियर्स विशेष तैयारी कर रहे हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके मनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी देश में अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन लगाकर अब तक का हाईएस्ट रिकॉर्ड बनाना चाह रही है। इस संबंध में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा जिस लक्ष्य की आकांक्षा कर रही है, वह दिन में 1.5 करोड़ से अधिक टीके लगाने का है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए भाजपा अपने हेल्थ वाॅलिंटियर्स को यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार कर रही है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगें। भारत ने पहले के मौकों पर एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए हैं।प्रधानमंत्री का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाने की तैयारी
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी यह कोशिश करेगी कि वह दिन देश के इतिहास में दर्ज किया जाएगा, जिसने रिकॉर्ड संख्या में कोविड ​​​​टीके लगाए। इस संबंध में भाजपा महासचिव तरुण चुग, जो स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की पहल के प्रभारी भी हैं, ने कहा कि पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा प्रधानमंत्री का जन्मदिन एक विशेष तरीके से मनाना चाहते थे। जिन लोगों के लिए प्रधानमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं, उनकी रक्षा करने से ज्यादा खास और क्या हो सकता है। यह गर्व की बात है कि हमारे नाम पर दो कोविड टीके हैं और हम नागरिकों को इस घातक महामारी से बचाने में सक्षम हैं। पीएम नरेंद्र माेदी के लिए यह पहल ही एक बड़ा तोहफा होगाइसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जन्मदिन पर यह पहल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष तोहफा होगा जिन्होंने लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की। कोविड-19 के प्रभाव में दुनिया के साथ, भारत ने महामारी और उसके बाद से लड़ने का प्रयास किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह उन लोगों को भी करारा जवाब होगा, जिन्होंने विशुद्ध राजनीतिक कारणों से लोगों में टीके लगाने में हिचकिचाहट पैदा करने की कोशिश की और इस तरह लोगों के जीवन को खतरे में डाला। भारत में अब तक वैक्सीन की 76 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra