नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर तीन अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी हिंदी और गुजराती में बधाई दी है। आइये जानें उन्होंने क्या कहा है...

काठमांडू (एएनआई)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर तीन अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में बधाई दी है। अंग्रेजी में ओली ने ट्वीट किया, ' इस जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण की कामना करता हूं। हम नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'

Heartiest greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji on your auspicious birthday. I wish for your good health, happiness and well being.
We will continue to work together for further consolidating multifaceted Nepal-India relations.

— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019


सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की आई बाढ़
वहीं हिंदी में उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधोंको और अधिक मजबूत करते जाएंगे।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। पीएम मोदी को चाहने वाले और उनके समर्थक भारी संख्या में ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं।
मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधोंको और अधिक मजबूत करते जाएंगे।

— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019
भोपाल में 69 फीट लंबा केक काटा गया

अहमदाबाद के लोगों ने सोमवार रात शहर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर, लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए नारे लगाए और जयकारे के साथ उनका स्वागत किया। दिल्ली भाजपा इकाई ने भी आज आधी रात को इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।  इसके अलावा सोमवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 69 फीट लंबा केक काटा था।

 

પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી ને જન્મદિન પર હાર્દિક શુભેચ્છાઓ! હું આપના સારા સ્વાસ્થ્ય, સુખ અને કુશળતાની કામના કરું છું.
આપણે સાથે મળી બહુપક્ષીય નેપાળ-ભારત સંબંધોને વધુ મજબૂત કરવા માટે કામ કરતા રહીશું.

— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019

महिंदा राजपक्षे ने दी शुभकामनाएं
वहीं श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं हैं। महिंद्रा राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, 'मेरी तरफ से आपको आपने जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद मिलता रहे।'

PM @narendramodi: My best wishes to you on your birthday. May you continue to be blessed with good health and a long life.

— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) September 17, 2019 Posted By: Mukul Kumar