प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस खास दिन पर वह हमेशा की तरह अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां देखें कैसे उन्होंने मां के साथ अपना बर्थडे मनाया...


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर अपनी मां से जरूर मिलते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ने  69वें बर्थडे पर मां से आशीर्वाद लेकर अपने इस दिन को खास बनाया। पीएम ने मां से दोनों हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को देर रात अहमदाबाद पहुंचे और मंगवालर को अपनी मां हीराबेन से मिले। पीएम जब मां के सामने हाथ जोड़कर झुके तो मां हीराबेन ने अपने बेटे व देश के प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया। मोदी पीएम नहीं बल्कि बेटे की तरह कर रहे थे बातें  


मां के पास पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज बदल गया था। वह वहां पीएम नहीं बल्कि एक बेटे की तरह थे। वह मां हीराबेन से खूब बातें कर रहे थे। मां भी उनसे बात करके काफी खुश नजर आ रही थीं। पीएम मोदी ने मां हीराबेन के साथ खाना भी खाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन पर मां हीराबेन के साथ खाना भी खाया। इस दाैरान एक टेबल पर दो थालियां लगाई थी। जिनमें कई व्यंजन थे। पीएम मोदी और उनकी मां खाते समय भी बातें कर रहे थे।  

मां बेटे दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते पीएम नरेंद्र मोदी वैसे तो जब भी गुजरात जाते हैं तो अपनी मां से टाइम निकालकर जरूर मिलते हैं लेकिन जन्मदिन पर मां से मुलाकात जरूर करते हैं। इस दाैरान मां बेटे दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते हैं। गुजरात के मेहसाणा स्थित वडनगर में हुआ जन्मनरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिला स्थित वडनगर में हुआ। उनकी मां हीराबेन मोदी और पिता दामोदरदास थे। नरेंद्र मोदी अपने मां-बाप की छह संतानों में तीसरे नंबर के हैं।PM Narendra Modi Birthday : हाफ कुर्ते से लेकर उल्टी घड़ी पहनने के पीछे है ये राज, पीएम के 5 सीक्रेट्स

Posted By: Shweta Mishra