- शहर भर में उत्सव सरीखा मनाया गया पीएम मोदी का 68वां बर्थडे, कहीं केक कटे तो कहीं लड्डू बंटे

-गंगा में दुग्धाभिषेक और 68 कुंडीय यज्ञ कुंड में आहुति देकर प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की हुई कामना

 

varanasi@inext.co.in
VARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शहर भर में सोमवार को उत्सव सरीखा मनाया गया। उत्साह, उमंग और जोश से लबरेज भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुबह से देर रात तक जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पीएम का बर्थडे सेलिब्रेट किया। कहीं 68 किलो का केक कटा तो वहीं मंदिरों में पूजन-अर्चन के बाद प्रसाद स्वरूप लड्डू-पेड़ा भी बांटे गए। प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। शहर में मौजूद पीएम की आगवानी भी बिल्कुल खास व अनोखी रही। राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अहिल्याबाई घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया।

 

जनसभा के लिए किया इनवाइट

पाणिनि कन्या विद्यालय की छात्राओं ने पीएम मोदी के 68वें जन्मदिन पर 68 कुंडीय महायज्ञ कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ। सुनील मिश्रा द्वारा आयोजित 68 कुंडिय महायज्ञ में सभी बहनों ने एक साथ 68 कुंडों में आहुति देकर पीएम के लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। उधर, लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पीएम मोदी का 'हैप्पी बर्थडे' बोला और क्षेत्रीय लोगों को केक खिलाकर 18 सितंबर को बीएचयू में होने वाली पीएम की सभा के लिए इनवाइट किया। वहीं सेंट मरियम स्कूल में भी पीएम का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की चेयरपर्सन माधवी श्रीवास्तव और मनोज श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की। शिवपुर स्थित अष्टभुजी मंदिर में भाजपा समर्थकों ने 68 नारियल फोड़कर प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया। उधर, आइएमए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां समर्थकों ने पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान किया। दालमंडी इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने आतिशबाजी के बीच केक काटकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी।

Posted By: Inextlive