प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में नेशनल मेयर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस दाैरान पीएम मोदी ने मेयर्स को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई। इसके साथ ही कहा कि राज्य स्तर पर अर्बन प्लानिंग हो सब कुछ दिल्ली से नहीं हो सकता।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर्स काउंसिल के एक सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दाैरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में शहरी नियोजन पर जोर दिया गया है। यह जरूरी है कि शहरी नियोजन का विकेंद्रीकरण हो। राज्य स्तर पर अर्बन प्लानिंग हो, सब कुछ दिल्ली से नहीं हो सकता। देश में कई सैटेलाइट टाउन हैं जो बड़े शहरों के आसपास विकसित हो रहे हैं। सैटेलाइट कस्बों को रणनीतिक रूप से विकसित करने के लिए काम किया जाना चाहिए, तभी शहरों पर दबाव कम होगा।

Our country trusts BJP. It's the responsibility of all Mayors to work from the grassroots level. Better facilities to be provided and growth should be well-planned: PM Modi addressing the Council of Mayors and Dy Mayors of BJP in Gandhinagar, Gujarat via video conferencing pic.twitter.com/tIDDUrgFZW

— ANI (@ANI) September 20, 2022


पीएम बोले हमारा देश भाजपा पर भरोसा करता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के संचालन की भी सराहना की और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान अगले 25 वर्षों के लिए भारत के शहरी विकास का रोड मैप तैयार करने में इसकी प्रमुख भूमिका है। पीएम मोदी ने मेयरों को जमीनी स्तर से काम करने की जिम्मेदारी याद दिलाई। उन्होंने कहा, हमारा देश भाजपा पर भरोसा करता है। जमीनी स्तर से काम करना सभी महापौरों की जिम्मेदारी है। बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित होना चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel began his journey as a Mayor. We shall follow his path for a better India and work for its development. All Mayors must follow Sabka Saath, Sabka Vikas And Sabka Prayas: PM Modi addressing the Council of Mayors and Dy Mayors of BJP in Gandhinagar, Gujarat pic.twitter.com/J2wnZ3rJJ7

— ANI (@ANI) September 20, 2022


सरदार वल्लभभाई पटेल को किया याद
प्रधानमंत्री ने पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया करते हुए कहा कि कभी अहमदाबाद नगर पालिका के सदस्य थे। उन्होंने अहमदाबाद को मेयर के रूप में भी नेतृत्व किया था। इस शुरुआत के बाद, वे उप प्रधान मंत्री बनने के लिए पहुंचे। नगर पालिका में दशकों पहले उन्होंने जो काम किया वह आज भी सम्मान के साथ याद किया जाता है। हम बेहतर भारत के लिए उनके मार्ग पर चलेंगे और इसके विकास के लिए काम करेंगे। सभी मेयरों को सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का पालन करना चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra