प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काेरोना वायरस संकट के बीच शनिवार को कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि महामारी के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए और संक्रमण के कहर की रोकथाम पर जोर होना चाहिए।


नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर जोर देना चाहिए। इस संबंध में किसी भी शालीनता के लिए कोई जगह नहीं है। अहमदाबाद में धन्वंतरि रथ की सराहना की


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी से निपटने में केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में अन्य राज्य सरकारों को भी इस तरह के प्रयास करने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में धन्वंतरि रथ के माध्यम से निगरानी और घर-घर जाकर देखभाल करने के सफल उदाहरण पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि इसका अन्य स्थानों पर अनुकरण किया जा सकता है। 5,15,386 मरीज इससे ठीक भी हो चुके

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां लगभग हर दिन आकंड़े बढ़ते ही जा रहे है। बीते 24 घंटों में 27,114 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 519 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 8,20,916 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा इस खतरनाक वायरस ने अब तक देश में 22,123 लोगों की जिंदगी छीन ली है। वहीं कुल सकारात्मक मामलों में सक्रिय मामलों की बात करें तो 2,83,407 केस एक्टिव हैं, जबकि 5,15,386 मरीज इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra