पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि उनका तप और दृढ़ संकल्प सराहनीय है।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला वेल्टरवेट डिवीजन (64-69 किग्रा) में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी। ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अच्छी लड़ाई लड़ी लवलीना बोरगोहेन! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनका तप और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। उन्हें कांस्य जीतने पर बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। , टोक्यो 2020। बुसेनाज सुरमेनेली ने लवलीना बोरगोहेन को हराया


बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से लवलीना बोरगोहेन को हराया। सभी पांच जजों ने तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के पक्ष में फैसला सुनाया।लवलीना ने एक अच्छी रणनीति के साथ पहले दौर की शुरुआत की। उन्होंने तुर्की की मुक्केबाज को संभलने नहीं दिया लेकिन जल्द ही बुसेनाज ने अपना वर्ग दिखाया और भारतीय खिलाड़ी की रक्षा को ध्वस्त कर दिया। इसके पर जजों ने बुसेनाज के पक्ष में फैसला सुनाया। सेमीफाइनलिस्ट को एक-एक ब्रॉन्ज मेडल मिलता

ऐसे लवलीना बोरगोहेन बुधवार को महिला वेल्टरवेट डिवीजन में खेले गए सेमीफाइनल मैच में हार गईं। लवलीना ने पिछले मंगलवार को जर्मनी की नादिन एपेट्ज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। बता दें मुक्केबाजी (कुश्ती और तायक्वोंडो जैसे अन्य लड़ाकू खेलों) में एक गोल्ड और सिल्वर के साथ दो ब्रांज मेडल दिए जाते हैं। इस तहर से दोनों हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट को एक-एक ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।

Posted By: Shweta Mishra