प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स योजना पर एक वेबिनार को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने भारतीय कंपनियों और विनिर्माण को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा और साथ ही उत्पादन लागत उत्पादों गुणवत्ता के लिए वैश्विक पहचान बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


नई दिल्ली (एएनआई) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स योजना पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण की बढ़ती क्षमताएं देश में रोजगार के निर्माण को बढ़ाती हैं। भारत इसी अप्रोच के साथ तेजी से काम करना चा​हता है। इस सेक्टर में हमारी सरकार निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक सुधार कर रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हर चीज में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं जयादा पैदा करता है। इसलिए हम सेल्फ रेगुलेशन पर जोर दे रहे हैं। इस वर्ष हमारा इरादा केंद्र और राज्य स्तर के 6,000 से ज्यादा अनुपालन (Compliances) को कम करने का है। उत्पादन का औसतन 5% इंसेंटिव के रूप में दिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस वर्ष के बजट में PLI स्कीम से जुड़ी योजनाओं के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उत्पादन का औसतन 5% इंसेंटिव के रूप में दिया गया है। सिर्फ पीएलआई स्कीम के द्वारा ही आने वाले पांच सालों में लगभग 520 बिलियन डॉलर का उत्पादन भारत में होने का अनुमान है। इस दाैरान पीएम ने कोविड-19 वैक्सीन का भी जिक्र किया है। पीएम ने कहा भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं। वो अपने साथ भारत के प्रति भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह, आशीर्वाद और एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है।

Posted By: Shweta Mishra