गुजरात राजकोट के शिवानंद काेविड-19 ​​अस्पताल में गुरुवार रात आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है। इस घटना को लेकर पीएम माेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा सीएम ने प्रभावितों की आर्थिक मदद के साथ जांच के आदेश दिए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने से हुई मरीजों की माैत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि राजकोट में एक अस्पताल में आग लगने के कारण जानमाल के नुकसान से बेहद आहत। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। प्रभावित लोगों को प्रशासन हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है। आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई
राजकोट के शिवानंद कोरोना वायरस ​​अस्पताल में गुरुवार रात आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गहरा दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गुजरात सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। कोविड-19 अस्पताल में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Posted By: Shweta Mishra