प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बंद के बीच मंगलवार को पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को फोन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि भारत बंद के दाैरान शिरोमणि अकाली दल भी किसानों का समर्थन कर रही है।


नई दिल्ली (एएनआई)। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का आज जन्मदिन है। सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की और उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पिछले हफ्ते पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने भारत सरकार द्वारा किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए किसान आंदोलन के समर्थन में पद्म विभूषण लौटा दिया था। इतना ही नहीं प्रकाश सिंह बादल की पार्टी एसएडी ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ लिया क्योंकि केंद्र सरकार ने फार्म बिल लाई और उन्हें संसद में पारित कर दिया। इसके अलावा उनकी बहू और पार्टी की नेता हरसिमरत कौर बादल ने भी इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को पीएम को लिखा था पत्र
इसके अलावा पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि किसानों द्वारा दिए गए 8 दिसंबर के 'भारत बंद' के गतिरोध को दूर करने के लिए हल निकालने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि देश और सरकार को व्यापक विचार विमर्श व आम सहमति पर चलने की आवश्यकता है। शिरोमणि अकाली दल उन दलों में से है, जिन्होंने भारत बंद का समर्थन किया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में इन कानूनों में पहला कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, दूसरा कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और तीसरा आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 कानून बनाया है। देश भर के किसान इन कृषि कानूनों का विराेध कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra