Jagannath Rath Yatra 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को रथ यात्रा की बधाई दी और भगवान जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इससे पहले आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी रथ यात्रा के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी थी और प्रार्थना की थी।


नई दिल्ली (एएनआई)। Jagannath Rath Yatra 2021 पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 12 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी रथ यात्रा के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी रथ यात्रा के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुए प्रार्थना की कि भगवान जगन्नाथ उन्हें सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर ओडिशा के सभी भक्तों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से भरा रहे।"पीएम मोदी ने सभी को दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को रथ यात्रा की बधाई देते हुए एक ट्वीट में कहा, रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!" कोरोना वायरस संकट के बीच हो रहे इस रथयात्रा आयोजन को लेकर शासन से लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कुल 65 प्लाटून पुलिस बल तैनात


इस बीच दो दिवसीय कर्फ्यू लगाया गया है और यात्रा के मद्देनजर पुरी में कुल 65 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। इस संबंध में नरसिंह भोल, आईजीपी उत्तरी रेंज ने रविवार को यहां एएनआई से बात करते हुए कहा, रथ यात्रा से पहले पुरी में 11 जुलाई से रात 8 बजे, 13 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया गया है। 65 प्लाटून को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। साथ ही किसी भी भक्त को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। कोरोना वायरस के नियमों का पालनयह यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों की 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर से उनकी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर तक लगभग 2.5 किलोमीटर दूर वार्षिक यात्रा का जश्न मनाती है। पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में कोरोना वायरस के नियमों का पालन किया जा रहा है। अनुष्ठान में उन्ही सेवकों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी जिन सेवकों को वैक्सीन शॉट मिले हैं और कोविड -19 की रिपोर्ट निगेटिव हो।

Posted By: Shweta Mishra