प्रधानमंत्री ने शनिवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए 'नेशनल एटॉमिक टाइमस्‍केल' और &भारतीय निर्देशक द्रव्य&य राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल एनवायरमेंटल स्टैंडर्ड लैबोरेट्री की भी आधारशिला रखी और देश को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर भी खुशी व्यक्त की।

नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। कॉन्क्लेव का सबजेक्ट 'राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मेट्रोलॉजी' है। इस दाैरान 'नेशनल एटॉमिक टाइमस्‍केल' और &भारतीय निर्देशक द्रव्य&य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरमेंटल स्टैंडर्ड लैबोरेट्री की भी नींव रखी। इस अवसर पर देश को संबोधित करते हुए पीएम माेदी ने कहा कि देश वर्ष 2022 में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है और 2047 में हमारी आजादी के 100 वर्ष होंगे। इस दौरान हमें आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्पों को ध्यान में रखते हुए नए मानकों को गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ना ही है। CSIR-NPL भारत का 'टाइम कीपर' है यानी भारत के समय की देखरेख और व्यवस्था आपके ही जिम्मे है। जब समय की जिम्मेदारी आपकी है तो समय का बदलाव भी आप से ही शुरू होगा। नए समय का, नए भविष्य का निर्माण भी आप से ही दिशा पाएगा।

Prime Minister Narendra Modi inaugurates National Atomic Timescale and Bhartiya Nirdeshak Dravya, via video conferencing. pic.twitter.com/VQExmwK3SR

— ANI (@ANI) January 4, 2021


हमें भारतीय उत्पादों को खरीदने वाले हर ग्राहक का दिल भी जीतना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब देश 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है तो हमें याद रखना है कि इसका लक्ष्य क्वांटिटी भी है लेकिन साथ-साथ क्वालिट भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमें दुनिया को केवल भारतीय उत्पादों से भरना नहीं है, हमें भारतीय उत्पादों को खरीदने वाले हर ग्राहक का दिल भी जीतना हैै। हमारा देश दशकों से क्वालिटी और मापने के लिए विदेशी स्टैंडर्ड पर निर्भर रहा है लेकिन इस दशक में भारत को अपने स्टैंडर्ड को नई ऊंचाई देनी होगी। इस दशक में भारत की गति, प्रगति, उत्थान, छवि, सामर्थ्य, हमारी क्षमता का निर्माण हमारे स्टैंडर्ड से ही तय होंगे।
We have to ensure that there is not only global demand but also global acceptance of 'Make in India' products. We have to strengthen brand India on the basis of quality and credibility: PM Modi during the inaugural address at National Metrology Conclave, via video conferencing pic.twitter.com/MsjBJu9TH5

— ANI (@ANI) January 4, 2021

भारत ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में दुनिया के टॉप 50 देशों में पहुंच गया
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में दुनिया के टॉप 50 देशों में पहुंच गया है, आज बेसिक रिसर्च पर भी जोर दिया जा रहा है। आज का भारत पर्यावरण की दिशा में दुनिया का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है। वहीं इस खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर भी खुशी व्यक्त की।

Posted By: Shweta Mishra