प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस दाैरान पीएम माेदी ने कहा कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है। 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा ली है और एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज लगाई गई है।


शत-प्रतिशत पहली डोज देने में अग्रणी रहा हिमाचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि हिमाचल के बाद सिक्किम दादरा और नगर हवेली ने 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाया है। केंद्र सरकार अब बहनों के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने वाली है। इस माध्यम से हमारी बहनें, देश और दुनिया में अपने उत्पादों को बेच पाएंगी। सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम, टमाटर ऐसे अनेक उत्पादों की हिमाचल की बहनें देश के कोने-कोने में पहुंचा पाएंगी। मुझे खुशी है कि लाहौल स्पीति जैसा दुर्गम जिला हिमाचल में भी शत-प्रतिशत पहली डोज देने में अग्रणी रहा है। ये वो क्षेत्र है जो अटल टनल बनने से पहले महीनों-महीनों तक देश के बाकी हिस्से से कटे रहते थे। कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश बहुत से युवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

बतादें कि पीएम मोदी ने कल कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए एक ट्वीट में कहा था कि हिमाचल प्रदेश ने सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक देकर काेविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक बेंचमार्क स्थापित किया है। कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के ऐसे कई लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश ने अपनी पूरी पात्र आबादी को सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के साथ कवर किया है। राज्य के प्रयासों में कठिन इलाकों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भौगोलिक प्राथमिकता, जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पहल, और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर का दौरा किया गया है। राज्य ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर विशेष ध्यान दिया और इस मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए "सुरक्षा की युक्ति-कोरोना से मुक्ति" जैसे विशेष अभियान भी चलाए गए।

Posted By: Shweta Mishra