-पीएम स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स संग करेंगे एग्जाम पर चर्चा

-20 जनवरी को नई दिल्ली में बुलाए गए देशभर के स्टूडेंट्स

पीएम नरेंद्र मोदी इस बार एग्जाम पर चर्चा 20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा में करेंगे। इस परिचर्चा में देशभर से स्टूडेंट्स को दो दिन पहले ही नई दिल्ली बुलाया गया है ताकि इन स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स संग पीएम परीक्षा पर चर्चा कर सकें। वहीं बनारस से 10 छात्रों को नई दिल्ली भेजने का डिसीजन लिया गया है। हालांकि बुधवार को मकर संक्रांति की छुट्टी होने के कारण छात्रों के नामों को तय नहीं किया जा सका। बहरहाल चयनित होने वाले इन छात्रों को न केवल पीएम से मिलने का मौका मिलेगा बल्कि वह पीएम से प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

आज देनी है लिस्ट

गवर्नमेंट ने परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची 16 जनवरी तक मांगी है। डीआइओएस डॉ। वीपी सिंह ने बताया बुधवार को अवकाश होने के कारण नई दिल्ली जाने वाले छात्रों का चयन नहीं किया जा सका। निर्धारित समय सीमा के भीतर चयनित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों के नाम, पते व मोबाइल नंबर राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 18 जनवरी को ही नई दिल्ली पहुंचना है। चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों व उनके अभिभावकों को आने-जाने, व रहने खाने की मुफ्त सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, सहित सभी चैनलों, यू-ट्यूब, फेसबुक पर भी देखा जा सकता है। इसे देखते हुए सभी विद्यालयों को टीवी सेट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि दिल्ली न जा पाने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही प्रधानमंत्री का संबोधन सुन व देख सके।

Posted By: Inextlive