PM मोदी ने यूपी के मिर्जापुर व सोनभद्र को दी बड़ी साैगात, 5,555 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Updated Date: Sun, 22 Nov 2020 03:58 PM (IST)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों को एक बड़ी साैगात दी। उन्होंने यहां 5555 करोड़ की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी माैजूद रहे।
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विंध्य क्षेत्र के जनपद मिर्जापुर और सोनभद्र में 2,995 राजस्व ग्रामों की 42 लाख आबादी को लाभ पहुंचाने वाली 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विंध्याचल हो या बुंदेलखंड पूरा क्षेत्र संसाधनों के बाद भी कई सालों तक अभाव का क्षेत्र बना रहा। इतनी नदियां होने के बाद भी इसकी पहचान सबसे अधिक सूखा प्रभावित क्षेत्रों में रही। इस वजह से बहुत से लोग यहां से पलायन कर गए। इन समस्याओं को दूर करने के लिए हमने निरंतर काम किया। पीएम बोले सरकार आपकी समस्याओं को समझकर समाधान कर रही
पीएम ने कहा कि आने वाले समय में जब यहां के 3 हजार गांवों तक पाइप से पानी पहुंचेगा तो 40 लाख से भी ज्यादा साथियों का जीवन बदल जाएगा। इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है तो अलग ही विश्वास झलकने लगता है। ये विश्वास, उत्साह आप में मैं देख पा रहा। पानी के प्रति आप में संवेदनशीलता कितनी है, ये भी दिख रहा है। सरकार आपकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रही है। सीमए योगी बोले इन जिलों में एक बड़ा बदलाव किए जाने की तैयारी हैवहीं इस अवसर पर उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 वर्षों में केवल विंध्य क्षेत्र के 398 गांवों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को विनियमित किया जा सकता है। आज हम इस क्षेत्र के 3,000 से अधिक गांवों में इस तरह की परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हैं। इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियां या पाणि समिति का गठन किया गया है, जो संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही कहा कि इन परियोजनाओं को 24 महीनों में पूरा करने की योजना है।