प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दस दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. ब्रीसलैंड एयरपोर्ट से मोदी क्‍वींसलैंड यूनिविर्सटी कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने जाएंगे. दोपहर को पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम जापान के पीएम शिंजो अबे के डिनर में शरीक होंगे. 15 और 16 तारीख को पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

ब्रिटेन व जापान के पीएम से मिलेंगे मोदी
विदेश यात्रा के दूसरे पड़ाव में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोदी को देखने के लिए वहां के लोगों में उत्साह छाया हुआ है. आज यहां पहुंचने पर मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शरीक होंगे. यहां वह यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करने के बाद यहां से वह सीधे अपने होटल के लिए रवाना हो जाएंगे. इसी दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मोदी जापान के पीएम शिंजो अबे के डिनर में शामिल होंगे. मोदी के स्वागत में पीएम जापान ने डिनर प्लान किया है.

ऑस्ट्रेलिया में मोदी बिखेरेंगे जादू
17 नवंबर को सिडनी के ऑल फोन्स एरेना में मोदी का शानदार कार्यक्रम होगा, इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त ऑल फोन्स एरीना पर टिकी हैं, जहां पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित करेंगे, क्योंकि अमेरिका के मेडिसन स्क्वॉयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा था. क्या अब मोदी सिडनी के आल फोन्स ऐरिना से भी दुनिया भर के भारतीयों पर अपने शब्दों का जादू बिखेर पाएंगे. सिडनी का ऑल फोन्स एरिना दुनिया के दस सबसे बेहतरीन एरिना में शामिल हैं. ये ऑस्ट्रेलिया का नंबर वन ऐरिना है. इस जगह को पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज, लेडी गागा, मारिया कैरे रिकी मार्टिन जैसे सेलिब्रिटी अपने कार्यक्रमों के लिए चुनते हैं.

मोदी को लेकर क्रेजी हैं भारतीय
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की संख्या तीन लाख हैं, मोदी के भाषण के सुनने के लिए यहां के भारतीयों में उत्साह का आलम यह है कि ऑल फोन्स एरिना में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन एरिना में सिर्फ 15 से 16 हजार लोगों की जगह हैं, इसलिए मोदी का भाषण सुनाने के लिए बाहर एक बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. आयोजकों की माने तो सिडनी में मोदी को सुनने के लिए मेलबोर्न से 270 लोगों ने एक पूरी ट्रेन बुक कराई है और उसे मोदी एक्सप्रेस का नाम दिया है. तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. लोगों को मोदी का इंतजार है. मोदी के कार्यक्रम को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली मिस इंडिया ग्लोबल राशि कपूर होस्ट करेंगी और इवेंट मैनेजर साक्षी कपूर को होस्ट होंगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh