PM Narendra Modi सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया है कि वो ऐसा कब करने वाले हैं।

नई दिल्ली (एजेंसिंयां): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को "छोड़ने की सोच" रहे हैं। बता दें कि PM Narendra Modi ने 2 मार्च को रात 8 बजकर 56 मिनट पर अपने पर्सनल ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि "इस रविवार को वो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने लिखा है कि आप सभी को इसकी जानकारी देता रहूंगा।

This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020अंतिम फैसला लेना बाकी

प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने के मामले पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। बता दें के मोदी जी के इस ट्वीट से उनके सभी फॉलोअर्स हैरान हैं। जानने वाली बात तो यह है कि प्रधान मंत्री मोदी के टि्वटर अकाउंट पर 53 मिलियन से अधिक, फेसबुक पर 44 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन से अधिक अनुयायी हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर साढ़े चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

आपका सोचना सही हैं, माo PM @narendramodi जी, जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपशब्दों और ग़लत अफवाहों की भरमार हैं, उसकी वजह से भी माहौल बिगाड़ रहा हैं, उसको देखते हुए सोशल मीडिया से हमें कुछ दूरिया बनाने की जरूरत हैं , मैं आपका समर्थन करता हूँ @TwitterIndia @jack @PayalKamat

— Satyadev Pachauri (@sdPachauri1) March 2, 2020 Posted By: Chandramohan Mishra