प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 14वें G20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ बैठक की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने विडोडो को उनकी चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई भी दी।


ओसाका (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 14वें G20 समिट के आखिरी दिन इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो को उनकी शानदार चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई भी दी। इसके अलावा विडोडो ने भी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत पर मोदी को इसी तरह का संदेश दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने एक ट्वीट में बताया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ एक बैठक की। दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग, व्यापार व निवेश, समुद्री रक्षा, अंतरिक्ष और इंडो-पैसिफिक विजन में सहयोग पर चर्चा हुई।'G20 Summit : ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शेयर की सेल्फी, कहा कितने अच्छे हैं मोदी


कई अन्य नेताओं से भी की मुलाकात

विडोडो से मुलाकात के थोड़ी देर बाद, मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो से भी मुलाकात की। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए रवीश कुमार ने बताया, 'पीएम नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की, दोनों के बीच खासकर व्यापार व निवेश, जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में कृषि और बायो फ्यूल्स में सहयोग पर बातचीत हुई। इसके अलावा पीएम मोदी ने समिट के आखिरी दिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, इटली के राष्ट्रपति ग्यूसेप कोंटे, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से भी मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, सऊदी अरब और जर्मनी समेत कई अन्य राष्ट्रों के नेताओं से मिले थे।

Posted By: Mukul Kumar