कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि कोविड -19 की दूसरी लहर के पीछे पीएम मोदी की नौटंकी है। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार एक्टिव नहीं हुई और इस तरह से वैक्सीनेशन चलता रहा तो कोरोना वायरस की तीसरी चौथी और पांचवी वेव भी आएगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी खराब वैक्सीन स्ट्रेटजी के साथ देश में कोविड -19 की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड -19 की दूसरी लहर के पीछे पीएम मोदी की नौटंकी है। केंद्र सरकार द्वारा डाली गई कोविड -19 मृत्यु दर गलत और कम बताई गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार एक्टिव नहीं हुई और इस तरह से वैक्सीनेशन चलता रहा तो कोरोना वायरस की तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आएगी।

Bring the country together.
Shut the space for viral spread.
Stop the lies.
Vaccinate extensively.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2021

कोविड मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही
इसके अलावा राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की मृत्यु दर आकंड़े पर सवाले उठाते हुए कहा कि अब तक सामने आई कोविड मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को सच बताना चाहिए। इसके अलावा सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार को बार-बार कोविड-19 के बारे में 'चेतावनी' दी गई, लेकिन सरकार ने केवल उनका मजाक उड़ाया और उनकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की जीत का ऐलान तक कर दिया।

LIVE: My interaction with members of the Press about GOI&यs Covid vaccine disaster. https://t.co/YbC8iSe4aw

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2021 प्रधानमंत्री आज तक कोरोना वायरस को समझ ही नहीं पाए
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिक्कत ये है कि सरकार और प्रधानमंत्री मोदी आज तक कोरोना वायरस को समझ ही नहीं पाए हैं। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि एक बदलती और उभरती हुई बीमारी है। आप इसे जितना समय देंगे, यह उतनी ही खतरनाक होती जाएगी। वायनाड के सांसद ने जोर देकर कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र स्थायी समाधान है। इसे रोकने के तीन या चार तरीके हैं, लेकिन केवल एक ही स्थायी समाधान है वैक्सीन है। लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन यह लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है और एक अस्थायी समाधान है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी अस्थाई उपाय है।

Posted By: Shweta Mishra