लाॅकडाउन के बीच शनिवार तड़के औरैया के पास दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी श्रमिक मारे गए है। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू गहरा दुख व्यक्त किया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार तेजी से राहत कार्य कर रही है।शनिवार की तड़के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में करीब 24 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई और 36 लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश के औरैया में हुआ हादसा बहुत दुखद है। सरकार तेजी से राहत काम कर रही है। उन्होंने कहा, मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हादसे को लेकर काफी दुखी हैं उपराष्ट्रपति

वहीं देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा कि वह इस हादसे को लेकर काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। कोरोना वायर संकट के चलते लगे लाॅकडाउ के बीच प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे ट्रकों औरैया में सुबह टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक राजस्थान से आ रहा था और दूसरा दिल्ली का था। इस दाैरान यह दर्दनाक हादसा हो गया है।

यूपी सरकार ने एसएचओ को निलंबित कर दिया

वहीं इस हादसे में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो थानों के एसएचओ को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही योगी सरकार ने संबंधित सर्कल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी है। राज्य की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक भी व्यक्त किया है।

p { margin-bottom: 0.25cm; line-height: 120% }

Posted By: Shweta Mishra