प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर पर पहुंचे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिवार से मुलाकात की।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और उनके बच्चों से मुलाकात की। इस दाैरान वह काफी भावुक थे।

प्रधानमंत्री @narendramodi ने दिवंगत नेता अरुण जेटली के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन किया अर्पित pic.twitter.com/ubBoTBRAr4

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 27, 2019पीएम ने फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त की थीं
पीएम मोदी अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे क्योंकि वह उस समय फ्रांस यूएई-बहरीन की यात्रा पर थे। हालांकि पीएम ने जेटली के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार से फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त की थी।बता दें कि  66 वर्ष पूर्व वित्तमंत्री जेटली का 24 अगस्त को निधन हुआ था।

गृह मंत्री @AmitShah दिवंगत अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे, शोक संतप्त परिवार से व्यक्त की अपनी संवेदनाएं pic.twitter.com/xZ43ByrTLq

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 27, 2019

मैंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है, पीएम मोदी ने जेटली के निधन पर जताया शोक
अरुण जेटली चार बार राज्यसभा के सदस्य रहे
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली चार बार राज्यसभा के सदस्य रहे। वह 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे। वहीं जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में फाइनेंस और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री थे। वहीं उन्होंने रक्षा और सूचना और प्रसारण के विभागों को भी संभाला था।
अरुण जेटली ने राजनेता के रूप में खेली लंबी पारी, यहां पढ़ें उनकी लाइफ जर्नी

 

 

Posted By: Shweta Mishra