भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले पीएम मोदी ने क्रिकेट डिप्‍लोमेसी के तहत पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की. इस बातचीत में पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्‍तों पर जमी बर्फ को प‍िघलाने की कोशिश की.


पीएम मोदी ने किया नवाज को फोनक्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष नवाज शरीफ को फोन करके दोनों देशों के रिश्तों को गर्माहट देने की कोशिश की. पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को फोन करके वर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस मौके पर शरीफ को साल 1987 का वह वाक्या याद दिलाया जिसमें वह इमरान खान के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. इस पर शरीफ ने कहा कि काश वो दिन दुबारा आ पाता. पाक जाएंगे नए विदेश सचिव


क्रिकेट डिप्लोमेसी के तहत बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के नए विदेश सचिव जल्द ही सार्क देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा में वह पाकिस्तान भी जाएंगे. सूत्रों के अनुसार पाक पीएम नवाज शरीफ ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता की संभावना तलाशने की बात कही. टीम इंडिया को भी पीएम ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने वर्ल्डकप शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान आस्ट्रेलिया के एडीलेड में भिड़ेंगे. इस मैच पर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही पूरी दुनिया में बैठे क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra