अक्‍सर अपने बड़े फैसलों से लोगों को चौकाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक से अपनी कार बदलकर लोगों को हैरान कर द‍िया है। हाल ही मेंस्वतंत्रता दिवस पर वह बीएमडब्ल्यू की जगह नई एसयूवी रेंज रोवर से लाल क‍िले पर पहुंचे। ऐसे में लोग हैरान हो गए कि‍ आख‍िर अचानक से उनकी गाड़ी कैसे बदल गई। पीएम के ल‍िए गाड़‍ियों का चुनाव करने वाले एसपीजी ने भी वजह नहीं बताई है। जि‍ससे लोगों का अनुमान है क‍ि यह कार कुछ खास ही होगी। आइए जानें एसयूवी रेंज रोवर की खासियत...


सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खासप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह नई कार सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास है। आज के इस हाईटेक दौर में इस कार में बहुत से नए फीचर्स शामिल हैं। जिससे यह हर तरह के खतरे से निपटने के लिए लगभग तैयार है। ऑर्म्ड पैसेंजर सेल के तौर परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस नई कार में नीचे से ऊपर तक करीब 15 किलोग्राम TNT ब्लास्ट और DM51 ग्रेनेड एक्सप्लोजन का भी कोई असर नहीं होगा। इसे ऑर्म्ड पैसेंजर सेल के तौर पर तैयार की गई है। कोई खास असर नहीं पड़ेगाइस नई एसयूवी रेंज रोवर की यह भी खासियत है कि इसे 7.62 हाई विलेसिटी व ऑर्म्ड बुलेट्स से आसानी से बचाया जा सकता है। इन चीजों से इसके अंदर बैठने वाले पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कैमरा सिक्योरिटी काफी जबरदस्त
इसके अलावा इसमें बलाइंड स्पॉट, मानिटरिंग, क्लोजिंग सेंसिंग और टी जंक्शन वाला भाग भी काफी स्ट्रांग और सेफ है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें राउंडिग कैमरा सिक्योरिटी काफी जबरदस्त लगा है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra