प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रात 8:30 बजे पूरी दुनिया सुनेगी। पीएम माेदी संयुक्त राष्ट्र ECOSOC के हाई लेवल सेगमेंट को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाद में यूनाइटेड नेशन इकाेनाॅमिक्स एंड सोशल कांउसिल को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए दी है। ट्वीट के मुताबिक पीएम नरेंद्र माेदी आज शाम 8:30 बजे ECOSOC के हाई लेवल सेगमेंट को संबोधित करेंगे। 16 जुलाई को विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा था कि प्रधान मंत्री नॉर्वे के प्रधान मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ वैलिडिक्टरी सेशन में बोलेंगे। संयुक्त राष्ट्र के 75 साल का होने के उपलक्ष्य में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय कोविड 19 के बाद बहुपक्षीयता है।

At 8:30 this evening, I would be addressing the High-Level Segment of ECOSOC. Would be speaking on various issues including this year&यs theme of multilateralism after COVID-19, at a time when we mark 75 years of the @UN. https://t.co/oOOszU1LOb

— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2020


ECOSOC में इससे पहले पीएम ने 2016 में दिया था भाषण
इस एनुअल हाई लेवल सेशन में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक संस्थानों और शिक्षाविदों सहित विविध समूहों के हाई लेवल रिप्रेजेंटेटिव शामिल होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को कोविड के बाद की दुनिया में अमेरिका और भारत की साझेदारी पर इंडिया आइडिया समिट को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 22 जनवरी 2016 को ECOSOC की 70वीं वर्षगांठ पर मुख्य भाषण दिया था।
हर साल होता है हाई लेवल सेगमेंट ECOSOC का आयोजन
हाई लेवल सेगमेंट ECOSOC द्वारा हर साल आयोजित होता है और सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षाविदों से उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के एक विविध समूह को बुलाया जाता है। यूनाइटेड नेशन इकाेनाॅमिक्स एंड सोशल कांउसिल हर साल उच्च स्तरीय बैठक करती है। ECOSOC संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक के रूप में स्थापित हुआ था। 1946 में ECOSOC की पहली बैठक हुई थी।

Posted By: Shweta Mishra