Gujarat Assembly Elections : पीएम नरेंद्र मोदी 20 से 22 नवंबर तक गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में 1.5 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेने की संभावना है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगा।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रचार कमान संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 20 नवंबर को सौराष्ट्र में तीन, 21 नवंबर को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में और 22 नवंबर को सौराष्ट्र में दो रैलियां करेंगे। इन रैलियों में 1.5 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। पीएम की रैलियों और रोड शो का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पीएम जी20 शिखर सम्मेलन के लिए देश से बाहर थे। इसलिए पार्टी ने मंजूरी लेने और रैली स्थलों को अंतिम रूप देने के लिए उनकी वापसी का इंतजार किया। एक दिसंबर को पहले चरण का होगा मतदान
राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 48 इसी क्षेत्र में हैं, जहां एक दिसंबर को पहले चरण में ही मतदान होना है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पाटीदार आंदोलन को मिले समर्थन के दम पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को यहां 28 सीटों पर जीत मिली थी जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी में विधायकों की संख्या 2012 के 30 से घटकर महज 19 रह गई थी।

Posted By: Shweta Mishra