2014 लोकसभा चुनाव के बाद भारत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अपनी इच्‍छाशक्ति की बदौलत बीजेपी को शिखर तक पहुंचाया है वह काफी काबिलेतारीफ है. यह शायद मोदी का ही जादू है कि लोस चुनावों के बाद विस चुनावों में भी बीजेपी का डंका बज रहा है. फिलहाल पूरा देश इस समय बीजेपी के रंग में रंगा हुआ है अब ऐसे में बीजेपी कोई नया कीर्तिमान बना दे तो कोई आश्‍चर्य की बात नहीं होगी.

10 करोड़ का है टारगेट
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बूते अपने सबसे अचछे दौर से गुजर रही बीजेपी 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने के अभियान पर निकल पड़ी है. बीजेपी का अगला टारगेट है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने. हालांकि मोदी-मोदी के नारों और उत्साह के बीच पार्टी को यह लक्ष्य पूरा करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं लग रहा है. अगर बीजेपी यह लक्ष्य हासिल कर लेती है तो पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से आगे निकल जायेगी. चीन की पार्टी की सदस्य संख्या करीब 8.50 करोड़ है और उसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है. अब ऐसे में बीजेपी चीन के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है. आपको बताते चलें कि बीजेपी की मौजूदा सदस्य संख्या करीब 3.50 करोड़ है.

टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड
 
पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह आज शनिवार से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. जानकारी है कि इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर सदस्यता नंबर जारी हो जाएगा. अभियान की शुरुआत आज शाम साढ़े चार बजे बीजेपी के ऑफिस में होगी. इसको लेकर पार्टी का दावा है कि इस अभियान में वो सदस्यता को लेकर सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी.   
पुराने सदस्यों का भी होगा नवीनीकरण
अभियान को लेकर खास बात यह है कि इस बार पार्टी के सभी मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी होगा और इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने वाले पहले सदस्य होंगे. इसके बाद अमित शाह स्वयं को पार्टी का दूसरा सदस्य बनाएंगे. गौरतलब है कि ये अभियान एक नवंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2015 तक चलेगा.

Hindi News from India News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari